मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

आज के समय का वातावरण- व्यवहार इन्सान का दिनाँक २९ दिसम्बर २०२० दिन - मंगलवार

सच को सच कहना जैसे गुनाह हो गया,
देकर सर्वस्व जैसे सज़ावार हो गया,
कहा जिसने भी सच को बहुत दूर बहुत दूर...यारा बहुत बहुत मजबूर हो गया ।।

अदब का लिबास है उनकी बातों के शरीर पर,
हँसी है लपेटी कपट को शमशीर कर,
सत्य का पुरोधा खड़ा अकेला रह गया।।

करते बात पीठ पीछे जो बड़े होशियार हो गये,
लेकर चले जो झूठ का सहारा सामाजिक यार हो गये,
सच बोलकर "नादान" मगरूर हो गया ।।

छिछली चुनी चाहें राह, जीतकर वो तन गया,
आगे बढ़ जो चला पथ पुरोधा बन गया,
मतलब निकाल जो गया परवाना बन गया ।।

मतलबी फ़साने हल करने को,
तू भी पाला बदल लेता "नादान"
जो भी पीर बना वो बेगाना हो गया ।।







सोमवार, 28 दिसंबर 2020

वर्तमान में मनुष्य दिनाँक २९ दिसम्बर २०२० दिन मंगलवार

 नहीं अब मूल्यों का मूल्य सब बेकार हुये,
धरनि, धरन,नभ,पित्र, पिता सब के सब,
पालक जो, सब के सब बौने,नव नव तारणहार हुये,
भले मनुज जो कदम बढ़ाये,कर्महीन रोड़ा अटकाये,
गिनती होती जिनकी धिक्कारों में वो सब नम्बरदार हुये ।।

अचल कुल घालक है जो पालनहार वही बनायें,
जिन सर गठरी पाप धरि, उन पर ही है सिरमौर सजाये,
पाप पुण्य के वाचक बन खेल शतरंज का सजा रहे,
बाजी रखी निज हाथों में वही कर्णाधार बनायें ।।

भोला सत्य सिसक रहा है चमचों के व्यवहारों से,
काँखति हँसी झूठी बाते अच्छी है सच्ची-मुच्ची आँहों से,
सत्य हारता आज झूठ धार एक-एक कतार से,
खड़ा अकेला सोच रहा कैसे रे आधार बनाये ।।

जीवन मूल्य तुला है "नादान" उस प्रभ की कृपा पर,
किसको फल है किसको मल है गुणन ये उसका पल पल है,
राजा से रंक बने बने रंक से राजा जिनका चलता धेला है,
जिसकी करनी उसी को भरनी तू क्यों रोता चक्षु मल मल है ।।
                     "  नादान"
              

मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

अंश मेरी किस्मत से

नजर न लगे इस खूबसूरती को,
जीवन का यौवन छलकता रहे,
बिखेर रही जो रंग जीवन की पृष्ठभूमि पर,
लम्हों की कहानी सदियों तक बरकरार रहे,
मेरी किस्मत का किस्सा खत्म है,
तेरे दर की राह के पहले मोड़ पर,
मैं खाली हूँ हर तरह प्रारबद्ध से,
प्रारबद्ध से ही तेरी हस्ती में है चार चाँद लग रहे,
कदम दो कदम जो साथ मिले,
मन मिले हुये रास्ते छिलछले,
मेरी चोट है मेरी खोट से,
तू क्यों लगाये फिर भी लगाये मरहम,
जिन्दगी रहे सलामत ज़िन्दगी भर,
जिन्दगी मन सहलाये जिन्दगी के वास्ते ।।