बुधवार, 26 जुलाई 2017

हरियाली तीज गीत दिनाँक २६ जुलाई २०१७

आओ सखी झूला झूले हरयाली तीज आयी रे,
सैंया भये मसखोर सैंया की बतलायें रे।।

बादल गरज गरज शोर मचाये,
मोर नाचता पंख फैलाये,
पपीहा शौर मचाये रे,
आओ सखी झूला झूले हरयाली तीज आयी रे,
सैंया भये मसखोर सैंया की बतलायें रे ।।

चल रही ठंडी ठंडी फुआर,
आओ सखी खेले गाये राग मल्हार,
रंग बदलता मौसम जिया में आग लगाये रे,
आओ सखी झूला झूले हरयाली तीज आयी रे,
सैंया भये मसखोर सैंया की बतलायें रे ।।

मेघ गरज गरज बरस रहे है,
यादों में उनकी बैठ तरस रहे है,
मन सजाकर यादों से तन भी सजायें रे,
आओ सखी झूला झूले हरयाली तीज आयी रे,
सैंया भये मसखोर सैंया की बतलायें रे ।। 

बागों में झूले पड़ी है,
झूलन को पेंगे अड़ी है,
और मिलकर पेग बढ़ाये रे,
आओ सखी झूला झूले हरयाली तीज आयी रे,
सैंया भये मसखोर सैंया की बतलायें रे ।।